• Sat. Jan 31st, 2026

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

अल्मोड़ा में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा का टैक्सी यूनियन से विवाद, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ByParyavaran Vichar

Jan 28, 2026

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा और उनकी बहन सीवी बूरा का टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों से विवाद का मामला सामने आया है। इस घटना से जुड़े कई वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें स्वीटी बूरा टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों से बहस करती, धक्का देती और धमकी देती नजर आ रही हैं।

टैक्सी यूनियन के कर्मचारी हिमांशु पांडे के अनुसार, यह घटना 26 जनवरी की है। हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार दो युवतियों ने शहर की एक मुख्य सड़क पर वाहन का शीशा खोलकर कूड़ा सड़क पर फेंक दिया। इस पर टैक्सी यूनियन के कर्मचारियों ने उनसे कूड़ा उठाकर पास के कूड़ेदान में डालने को कहा।

आरोप है कि इस बात पर दोनों युवतियां भड़क गईं। स्वीटी बूरा ने कर्मचारियों से हाथापाई की और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विनोद सिंह बिष्ट ने बताया कि सड़क पर फेंके गए कूड़े में शराब की बोतलें और नमकीन के पैकेट शामिल थे।

वायरल हुए वीडियो में अलग-अलग घटनाक्रम दिखाई दे रहे हैं। पहले 36 सेकंड के वीडियो में स्वीटी बूरा और सीवी बूरा टैक्सी यूनियन कर्मचारियों से बहस करती नजर आती हैं, जिसमें स्वीटी एक व्यक्ति को पीछे धकेलते हुए चेतावनी देती हैं। दूसरे वीडियो में एक युवक द्वारा रिकॉर्ड किए गए दृश्य में स्वीटी मोबाइल फोन छीनती हुई दिखाई देती हैं। वहीं तीसरे वीडियो में करीब दो मिनट 36 सेकंड तक बहस जारी रहती है, जिसमें स्वीटी युवकों से उलझती हुई खुद भी वीडियो बनाती नजर आती हैं।

मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज है। फिलहाल प्रशासन या पुलिस की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *