• Fri. Jan 30th, 2026

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

देशभक्ति गीतों और नृत्यों से ऋषिकेश में गणतंत्र दिवस का उत्साह चरम पर

ByParyavaran Vichar

Jan 28, 2026

ऋषिकेश। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऋषिकेश नगर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों में ध्वजारोहण के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों, नृत्यों और प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्र सेवा का संकल्प दोहराया गया।

गणतंत्र दिवस पर त्रिवेणी घाट देशभक्ति, अध्यात्म और युवा जोश से सराबोर रहा। गंगा सभा की ओर से आयोजित गंगा आरती के दौरान घाट को तिरंगों से सजाया गया। आरती के उपरांत देशभक्ति गीतों पर हजारों लोग देर तक झूमते रहे और घाट भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा।

आदर्शनगर स्थित जातीराम अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने नगर में आकर्षक झांकी निकाली, जिसमें फौजी, किसान और क्रांतिकारियों के रूप में सजे बच्चों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ढालवाला में गणतंत्र दिवस पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मानित माताओं को एक हजार रुपये की धनराशि का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय बडोनी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली, वहीं एनसीसी और एनएसएस द्वारा परेड आयोजित की गई। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश डोभाल सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

मुनि की रेती स्थित जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने झांकी और प्रभात फेरी का आयोजन किया। ग्राम पंचायत सिंदुड़ी, गीता आश्रम, संस्कृत विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास सहित विभिन्न संस्थानों में भी ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

परमार्थ निकेतन के दैवी सम्पद मंडल महाविद्यालय में स्वामी चिदानंद सरस्वती ने ध्वजारोहण कर छात्रों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला और निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

अखिल भारतीय डॉ. भीमराव आंबेडकर महासंघ उत्तराखंड की ओर से रेलवे रोड स्थित आंबेडकर चौक पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया।

एसडीआरएफ ने चलाया स्वच्छता अभियान

गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। टीम ने स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के साथ मिलकर घाट परिसर की सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *