ज्योतिर्मठ (चमोली)। हालिया बर्फबारी के बाद औली पूरी तरह बर्फ की चादर में ढक गया है। चारों ओर बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है और पूरा क्षेत्र चांदी की तरह चमक रहा है। बर्फबारी के चलते औली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, खासकर सूर्यास्त के बाद तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि औली में बनाई गई कृत्रिम झील पूरी तरह जम गई है।
बर्फबारी के बाद औली के नज़ारे बेहद आकर्षक हो गए हैं। ठंड के बावजूद देश के कोने-कोने से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और स्कीइंग समेत बर्फ से जुड़े रोमांचक अनुभवों का आनंद ले रहे हैं। कृत्रिम झील के ऊपर बर्फ की मोटी परत जम गई है और उसके आसपास भी चारों ओर बर्फ फैली हुई है।
मौसम के बदले मिजाज से औली में पर्यटन कारोबार को भी रफ्तार मिली है। पहले जिन होटलों में बुकिंग रद्द हो रही थी, अब वहां दोबारा बुकिंग शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले तक बर्फ न होने से पर्यटक और स्थानीय कारोबारी निराश थे, लेकिन बर्फबारी के बाद औली में फिर से रौनक लौट आई है।
पर्यटक यहां के खूबसूरत नजारों से खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। पुणे से आई पर्यटक पूनम चौधरी ने बताया कि वह पहली बार दोस्तों के साथ औली आई हैं और यहां स्कीइंग का अनुभव बेहद शानदार रहा। वहीं झारखंड से आए गौरव ने कहा कि वे पिछले तीन महीनों से औली आने की योजना बना रहे थे, लेकिन बर्फबारी न होने के कारण कार्यक्रम टलता रहा। अब बर्फ गिरने के बाद वे परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं।
गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) औली के प्रबंधक प्रदीप शाह के अनुसार, बर्फबारी के बाद औली में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पर्यटन गतिविधियों में तेजी आई है।
