• Thu. Jul 31st, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

हरियाणा बोर्ड एग्जाम में ऐसे हो रही नकल, वीडियो देख हैरान हो जाएंगे आप

ByParyavaran Vichar

Mar 7, 2024

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में परीक्षा के दौरान नकल को लेकर कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। ऐसे में परीक्षा के दौरान नकल को लेकर सरकार की ओर से लगातार कवायद की जाती रही है। हालांकि नकल रोकने में यह इंतजाम पूरी तरह से कारगर साबित नहीं हो पाते हैं। हाल ही में हरियाणा के नूंह जिले से एक ऐसे मामला सामने आया है। जिसमें लोग अपनी जान की परवाह किए बिना अभ्यर्थियों को नकल के लिए पर्चियां पहुंचाते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग दीवारों पर लटककर तो कहीं बांस की सहायता से स्कूल के रोशनदानों तक नकल की पर्चियां पहुंचा रहे हैं। नूंह जिले के यासीन मेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल और तावडू शहर के चंद्रावती स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान जमकर नकल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने नकल रोकने के दावों और हकीकत का फर्क लोगों को समझा दिया है।

हालांकि परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही परीक्षा केंद्रों से फोटो खींचकर पेपर आउट करने की सूचना सामने आ गई थी। नकलची इस तरह दीवारों पर लटके हुए थे कि अगर वे गिरते तो जान बचाना मुश्किल होता, लेकिन इस बात की चिंता किए बिना वे अपने साथियों को नकल कराने में लगे हुए थे। नकल करने के इस वीडियो को @AshishSinghKiJi ने अपने एक्स पर साझा किया है।

वीडियो में आप तावडू शहर में परीक्षा केंद्र पर नकलचियों का हुजूम देख सकते हैं। परीक्षा के दौरान नकलचियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना अभ्यर्थियों को नकल कराने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया। ये नकलची दीवारों पर लटककर परीक्षा केंद्र की खिड़कियों तक पहुंचे रहे थे और अपने साथियों को नकल का पर्चा पहुंचा रहे थे। इस दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी भीड़ भी इन नकलचियों की फोटो लेती हुई देखी गई।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *