• Thu. Jul 31st, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

कॉलेज की अव्यवस्थाओं पर बिफरे छात्र, एबीवीपी के साथ किया प्रदर्शन

ByParyavaran Vichar

Mar 15, 2024

जालौन। जालौन जिले के कोंच कस्बे में मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में एबीवीपी के तत्वावधान में छात्रों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने महाविद्यलाय के प्रबंधन पर अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया। उन्होंने कई मांगे रखीं और पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

नाराज छात्र-छात्राओं ने कहा कि जिन छात्रों को निर्धारित की गई छात्रवृत्ति कार्म फॉरवर्ड नहीं हुए हैं। उन सभी छात्रों के कार्म फारवर्ड कराए जाएं। कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड लगे हैं, जिन्हें बदलवाकर व्हाइट बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में नई पुस्तकें मंगाई जाएं और पुस्तकालय में सभी को पढ़ने दिया जाए

एक छात्रा अंजलि राठौर का प्रवेश नहीं हुआ है, जबकि उसने शुल्क जमा किया था। इसलिए उसकी फीस को लौटाया जाए। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में शौचालय की व्यवस्था ठीक नहीं है। इस वजह से कई छात्रों को उससे असुविधा होती है। यह अव्यवस्था को ठीक कराया जाना चाहिए। गंदगी साफ हो।

सभी विषयों की नियमित क्लास लगाई जाए और यदि सिलेबस पूरा नहीं होता है, तो उसके लिए अतिरिक्त कक्षा हो। उन्होंने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी जाती हैं, तो सड़कों पर उतरेंगे। छात्रों के प्रदर्शन पर एसडीएम सुशील कुमार और सीओ उमेश पांडेय भी मौके पर पहुंच गए।

इस दौरान रक्षा पटेल, नेहा, आसी, सिया शर्मा, दिनेश कुमार, नीरज राठौर, सौरभ कुशवाहा, अरविंद कुशवाह, एस कुमार, सागर, विवेक, रोशनी राठौर, शिवांगी, आयुष पटेल, अमन, महेंद्र, संदीप, भानु प्रताप, आसी, महक यादव, जया पटेल, संध्या, साक्षी यादव, आर्यन आदि शामिल थे।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *