• Sun. Jul 27th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

दून विश्वविद्यालय में आरम्भ होगा सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज : सीएम धामी

ByParyavaran Vichar

Apr 14, 2025

देहरादून : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मानव सेवा उत्थान समिति द्वारा रविवार को हरिद्वार मेंबैसाखी महापर्व के अवसर पर आयोजित सद्भावना सम्मेलन एवं राष्ट्रीय एकता शिविर मेंप्रतिभाग किया।कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए सीएम श्रीपुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्षभी मानव कल्याण के उद्देश्य से आयोजित ये विशाल सम्मेलन न केवल समाज में एकता औऱसद्भावना का संदेश देगा बल्कि मानव सेवा के लिए भी जन-जन को प्रेरित करेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन सनातन हिंदू संस्कृति हमें “वसुधैव कुटुम्बकम’’ अर्थात संपूर्णपृथ्वी को अपना परिवार मानने की प्रेरणा देती है। हमारे ऋषियों-मुनियों ने समाज में अध्यात्मऔर ज्ञान द्वारा लोगों को सद्भावना का मार्ग दिखाया है। उसी मार्ग पर चलते हुए, आदरणीयप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारा देश “वसुधैव कुटुम्बकम“ की भावना परआधारित “एक पृथ्वी-एक परिवार- एक भविष्य“ की अवधारणा को वैश्विक मंचों पर साकारकर रहा है।



मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी न े कहा कि कोरोना काल में विश्व के लगभग 100 देशों कोकोविड की वैक्सीन देना हो, योग एवं आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर ले जाना हो या अनेकोंछोटे देशों को आर्थिक सहायता देनी हो, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरंेद्र मोदी जी ने सदैव पूरीपृथ्वी को मानवता के एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया है। आज विश्व में कहीं भी कोईआपदा आती है तो भारत तत्काल पीड़ित देश को राहत सामग्री पहुँचाने का कार्य करता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में जब म्यांमार में विनाशकारी भूकंप आया था तो भारत ने‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के अंतर्गत वहां 625 टन राहत सामग्री भेजने के साथ ही डॉक्टरों की टीमको भी भेजा, जिसने वहां पर सैकड़ों लोगों का उपचार किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकताकिसी भी देश की शक्ति और स्थिरता का आधार होती है। यदि देश के नागरिकों में आपसीसद्भावना होगी, तो वे मिलकर देश की उन्नति के लिए कार्य करंेगे। इसी को ध्यान मेंरखकर आज देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नागरिकों में एकता की भावनाको मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।



आदरणीय प्रधानमंत्री जी केमार्गदर्शन एवं सहयोग से हमारी राज्य सरकार भी प्रदेश में एकता, समानता और सामाजिकसौहार्द को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।मुख्यमंत्री न े कहा कि अभी हाल ही मंे, हमनं े प्रदेश मंे समान नागरिक संहिता को लागू करनेजैसा ऐतिहासिक कार्य किया है। इसके माध्यम से जाति, धर्म और लिंग आदि के आधार परकानूनी मामलों में होने वाले भेदभाव को पूर्ण रूप से खत्म कर प्रदेश के सभी नागरिकों कोसमान अधिकार देने का प्रयास किया गया है।इसके साथ ही, हमारी सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण एवं संवर्धन की दिशामें भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।



आज एक ओर जहां, केदारनाथ धाम एवंबद्रीनाथ धाम में वृहद स्तर पर पुनर्निमार्ण के कार्य किए जा हैं वहीं, हरिद्वार-ऋषिकेशकॉरीडोर के निर्माण की दिशा में भी हम कार्य कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज कीपढ़ाई प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इस सेंटर में हिंदू सभ्यता और संस्कृति से जुड़ेविभिन्न विषयों पर शिक्षण और शोध-कार्य किए जाएंगे।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति “सर्वे भवन्तुसुखिनः सर्वे सन्तु निरामया“ की रही है। इस विचार के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है।विधायक आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, विनय रोहिल्ला, जिलाधिकारी कर्मेंद्रसिंह,एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *