हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक बालक संदिग्ध हालत में घूमता हुआ मिला, जिसे जीआरपी ने तत्परता दिखाते हुए संरक्षण में लिया। पूछताछ में बालक ने बताया कि वह यमुनानगर का रहने वाला है और माता-पिता की डांट से नाराज होकर ट्यूशन जाने का बहाना बनाकर घर से निकल आया था।
जीआरपी हरिद्वार की टीम ने बालक को शिशु पटल केंद्र में शिशु संरक्षण अधिकारी की निगरानी में रखा और उसके परिजनों से संपर्क किया। परिजन हरिद्वार पहुंचने के बाद जीआरपी ने बालक को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया।
यह घटना जीआरपी की सजगता और संवेदनशील कार्यशैली का उदाहरण है, जिससे एक परिवार फिर से अपने बच्चे से मिल सका और कोई अनहोनी टली।