उत्तराखंड । उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सराहनीय पहल की है। प्रदेश के 12 जिलों के उन 49 विकासखंडों को पहले चरण में शामिल किया गया है, जहां हर साल मानसून में अधिक बारिश होती है।
निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को मौसम से सुरक्षित रखने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग के साथ समन्वय किया गया है। पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित आवाजाही के लिए आवश्यकतानुसार हेलिकॉप्टर जैसी व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।
सभी जिलों को आकस्मिक योजना तैयार करने को कहा गया है, जिसमें सड़क मार्ग, पोलिंग बूथ, मेडिकल सुविधाएं और फर्स्ट एड किट जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
इसके साथ ही, मतदान ड्यूटी में लगे किसी कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में परिजन को ₹10 लाख की सहायता राशि देने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है।