द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। तेज हवाओं के चलते कफड़ा गांव में तुन के पेड़ गिरने से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि घटना के समय कोई व्यक्ति चपेट में नहीं आया।
कफड़ा के उभ्याड़ी निवासी नवल किशोर जोशी और ललित जोशी के मकानों पर त्रिलोक सिंह रावत की भूमि पर खड़ा विशालकाय पेड़ गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाया।
वहीं, विजयपुर के धनखलगांव में भारी बारिश से जगदीश चंद्र भट्ट के मकान की छत ढह गई, जिससे घरेलू सामान मलबे में दब गया। प्रभावित परिवार ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।