देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने सोमवार के लिए देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज बारिश और बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला आगामी दो अगस्त तक जारी रह सकता है।
प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।