हरिद्वार । मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर रविवार सुबह करीब नौ बजे भगदड़ मच गई। हादसे में एक 10 वर्षीय बालक सहित आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए। कई गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
घटनाक्रम
चश्मदीदों के अनुसार, एक ही मार्ग से श्रद्धालुओं के आने-जाने के कारण भीड़ का अत्यधिक दबाव हो गया। भीड़ में फंसे कई लोग आगे बढ़ने के लिए दीवारों पर लगे बिजली के तारों को पकड़कर चढ़ने लगे। इसी दौरान किसी तार के छिलने और उसमें करंट फैलने की आशंका से अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों को झटका लगने की बात भी सामने आई, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि करंट लगने की अफवाह फैलने के बाद भगदड़ मची। पुलिस बल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दो घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रमुख कारण
- एक ही मार्ग से आवागमन
- मार्ग पर अत्यधिक भीड़
- बिजली के तारों की असुरक्षित स्थिति
- अफवाह का फैलना
स्थिति नियंत्रण में
पुलिस और प्रशासन ने हालात पर काबू पा लिया है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बिजली विभाग से तकनीकी रिपोर्ट भी मांगी गई है।
नोट: प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें।