• Thu. Jul 31st, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

चीनी मांझे से नहीं थम रहे हादसे…बुजुर्ग और बच्चा हुआ घायल, दोनों पहुंचे अस्पताल

ByParyavaran Vichar

Jan 9, 2025

रुड़की। चीनी मांझे की बिक्री और इसके इस्तेमाल पर रोक नहीं लग रही है। चीनी मांझे से एक बालक और एक बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गए हैं। बालक का हाथ जहां एक कटी पतंग की डोर पकड़ते कट गया। वहीं, सड़क पर पड़े चीनी मांझे में बुरी तरह उलझने से बुजुर्ग के पांव पर गहरा कट लग गया। दोनों का उपचार कराया गया है। चीनी मांझे की चपेट में आकर एक सप्ताह पूर्व हरिद्वार निवासी बाइक सवार की गर्दन कटने से उसकी मौत हो गई थी।

इसके बाद चीनी मांझे को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बाद भी इसकी बिक्री और इस्तेमाल बंद नहीं हो पा रहा है। शहर और देहात क्षेत्र में दुकानों पर चीनी मांझा खुलेआम बिक रहा है। यही वजह है कि लोग लगातार इसकी चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। मंगलवार को रामनगर निवासी 12 वर्षीय मनन तनेजा चीनी मांझे के कारण घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कोई पतंग कटकर जा रही थी।

मनन ने जब पतंग को पकड़ने का प्रयास किया तो चीनी मांझे से उसका हाथ जख्मी हो गया। हाथ से तेज खून बहने लगा। परिजन तुरंत ही मनन को उपचार के लिए चिकित्सक के यहां लेकर गए। चिकित्सक का कहना है कि चीनी मांझे से बालक की दो उंगलियों में गहरा कट लगा है। इधर चीनी मांझे की दूसरी दुर्घटना रामनगर की गली नंबर छह निवासी इंद्र कुमार के साथ हुई।

इंद्र कुमार सुबह के समय रामनगर में ही कहीं पैदल जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पड़ा चीनी मांझा उनके एक पांव में उलझ गया। जब उन्होंने मांझे को खींचकर पांव से हटाने का प्रयास किया तो उनके पांव में गहरा कट लग गया और तेजी से खून बहने लगा। यह देख आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाकर उपचार दिलाया। चिकित्सक ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *