• Wed. Apr 16th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

भिवानी हत्याकांड: फुलप्रूफ बनाया था रवीना ने पति की हत्या का प्लान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट न बता सकी मौत की वजह

ByParyavaran Vichar

Apr 16, 2025

भिवानी। इंस्टाग्राम पर यूट्यूबर सुरेश से करीब डेढ़ साल पहले नजदीकियां बनाने वाली भिवानी की रवीना ने पति की हत्या से काफी पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिश्तों से दूरियां बना ली थी। उसने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद को सिंगल मदर दर्शाया था जबकि वह अपने पति प्रवीण और छह साल के बेटे मुकुल के साथ रहती थी। रवीना ने इंस्टाग्राम के साथ यूट्यूब चैनल भी बनाया हुआ था। इसमें शॉर्ट वीडियो में वो कभी मां तो कभी पत्नी और भाभी का किरदार निभाती थी। उसे इस किरदार के दो से ढाई हजार रुपये प्रति शॉर्ट वीडियो मिलते थे। इन किरदारों में प्रेम का प्रदर्शन तो था लेकिन उसके जीवन में अपनों से कोई प्रेम नहीं था। रील की दुनिया में खो चुकी रवीना ने न केवल अपने पति का गला घोंटा, बल्कि हर उस रिश्ते का भी दम घोंट दिया, जो उसका करीबी था।

परिजनों ने प्रवीण के शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक पर ले जाते और वापस आते समय की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मुहैया कराई है। इसमें रवीना और उसका आशिक सुरेश अपने गुनाह को अंजाम तक पहुंचाने में लगे दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक हत्या के बाद रवीना और उसके प्रेमी सुरेश ने करीब छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड स्थित ड्रेन में शव को ठिकाने लगा दिया था। दोनों जब शव को ड्रेन में फेंककर जाने लगे तो आधा शरीर पानी से बाहर था। किसी को शव न दिखे, इसलिए दोनों ने आसपास पड़ा घास-फूस और झाड़ियां भी डाल दी। इसकी वजह से शव डालने के तीन दिन बाद कुत्तों के वहां मंडराने पर ही लोगों को इसका पता चल सका।

पुलिस के मुताबिक हत्या इतना सुनियोजित थी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई। शव सड़-गल जाने की वजह से चुन्नी से गला घोंटने व दम घुटने से मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम में नहीं हो पाई। प्रवीण शराब पीने का आदी था, इसलिए शुरुआत में लगा कि ज्यादा शराब पीकर वह ड्रेन में गिर गया होगा। मगर जब परिजनों का शक पत्नी और उसके आशिक पर गया तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ने प्रवीण की हत्या का राज भी खोल डाला। रवीना की इंस्टाग्राम अकाउंट में खुद को सिंगल मदर दर्शाया हुआ था। उसने लिखा है कि वह कर्म में विश्वास करती है। पति प्रवीण और छह साल के बेटे मुकुल के साथ भी इंस्टाग्राम पर कई वीडियो हैं, लेकिन उसने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) अकाउंट पर खुद को अकेली मां व महिला दर्शाया था। रवीना का मकसद भी स्पष्ट था उसके पति के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे।

पति शराब पीता और ज्यादा कमाता भी नहीं था। इस वजह से भी रिश्तों में दूरियां बनी थीं। सबसे अहम रवीना शॉर्ट वीडियो बनाने लगी तो उसकी थोड़ी बहुत कमाई भी होने लगी थी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रवीना एक उभरते हुए कलाकार के रूप में भी खुद को देखने लगी थी। पति के साथ रहना उसे रास नहीं आ रहा था, इसी वजह से उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से ही हटा दिया।


रवीना और उसके प्रेमी को पति प्रवीण की हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है। जो भी नए तथ्य सामने आएंगे। उन्हें भी तफ्तीश में शामिल किया जाएगा। – नरेंद्र कुमार, एसएचओ, सदर पुलिस थाना।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *