• Sat. Apr 19th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

बंद कमरे में अंगीठी हुई जानलेवा, गगहा में दो बच्‍चों की मौत

ByParyavaran Vichar

Jan 19, 2024

गोरखपुर कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। इन उपायों में सबसे खतरनाक है कि बंद कमरे में अंगीठी जलती छोड़कर सो जाना। पिछले कुछ दिनों में लखीमपुर खीरी सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में इस एक गलती की वजह से कई लोग जान गंवा चुके हैं। अब गोरखपुर में भी दो मासूम बच्चों की मौत ऐसी ही गलती की वजह से हो गई है। बच्चों की मां की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना गोरखपुर के गगहा क्षेत्र में हुई है। गगहा क्षेत्र के चकमाली उर्फ विठुआ गांव के रहने वाले दिलीप निषाद रोजी-रोटी के लिए खाड़ी देश में काम कर रहे हैं। यहां घर पर उनकी पत्नी राधिका, पांच वर्षीय बेटा अंश और तीन वर्षीय बेटी अंतिका रहती थी। बताया रहा है कि ठंड से बचने के लिए उन्होंने रात में अलाव जलाया था। बाद में अंगीठी में आग छोड़कर तीनों बंद कमरे में सो गए। पिछले कई दिनों से गोरखपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मंगलवार को दिन में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस था। तड़के हल्की बूंदाबांदी भी हुई थी। इसकी वजह से गलन बढ़ गई। ठंडी हवाओं के कारण लोगों को गलन से परेशान हैं। ऐसी ही स्थिति में राधिका और उसके बच्चों ने बंद कमरे में आग से बचने के लिए अंगीठी जलती छोड़ दी होगी।

इस वजह से बंद कमरे में तीनों का दम घुट गया। इससे दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि मां बेहोश हो गई। सुबह जब देर तक तीनों में से कोई कमरे से बाहर नहीं निकला तो लोगों ने जाकर देखा। लोग तत्काल तीनों को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मां का बड़हलगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। लोगों ने खाड़ी देश में कमाने गए दिलीप को इस घटना की सूचना दे दी है। वह वहां से घर के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए दिलीप का इंतजार किया जा रहा है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *