• Mon. Jul 28th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

VIP नंबरों का क्रेज : शौक इस कदर हावी…7 लाख 22 हजार में बिका ये वीआईपी नंबर

ByParyavaran Vichar

Feb 14, 2024

देहरादून। राजधानी देहरादून में वीआईपी नंबरों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यह शौक इस कदर हावी है कि परिवहन विभाग की वर्तमान सीरीज में एक वीआईपी नंबर को वाहन स्वामी ने सात लाख रुपये से अधिक कीमत चुकाकर खरीदा है। इसके अलावा 11 हजार से दो लाख रुपये की कीमत चुकाकर वीआईपी नंबर खरीदने वाले वाहनस्वामियों की संख्या भी खासी है। परिवहन विभाग इन नंबरों को बेचकर खूब मालामाल हो रहा है। वर्तमान सीरीज एफएस से ही विभाग को 17 लाख 98 हजार रुपये की कमाई हुई है।

आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग पिछले कई सालों से वीआईपी नंबरों को बोली लगाकर आवंटित करता है। इसमें सर्वोच्च मांग वाले वीआईपी नंबर को सर्वोच्च बोलीदाता को प्रदान किया जाता है। प्रत्येक सीरीज में 32 वीआईपी नंबर होते हैं। वर्तमान में विभाग की एफएस सीरीज चल रही है। इसमें 22 फैंसी नंबरों का आवंटन किया जा चुका है।

सीरीज में सबसे अधिक कीमत 0001 नंबर की लगी है। इसे जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स ने 7 लाख 22 हजार रुपये में खरीदा है। वहीं, 0009 नंबर को दो लाख 9 हजार रुपये में हेरिटेज इंफ्रास्पेस ने खरीदा है। 9999 नंबर को आशीष नेगी ने एक लाख 60 हजार रुपये में खरीदा। 0007 नंबर के लिए मनीष सिंह ने एक लाख 9 हजार रुपये चुकाए हैं।

वीआईपी नंबरों का बजट से भी सीधा कनेक्शन है। जैसा बजट, वैसा नंबर इसलिए बहुत अधिक महंगे नंबर लेने वालों की अपेक्षा सामान्य बजट वाले नंबरों को खरीदने वाले वाहन स्वामी हमेशा अधिक होते हैं। इस बार की सीरीज में भी ऐसा ही रहा। चुनिंदा नंबरों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश नंबर 11 हजार से 84 हजार रुपये के बीच रहे। 0003 नंबर 84 हजार रुपये में बिका, जबकि 7000 नंबर 29 हजार में। इसके अलावा, 9000, 7777, 7000, 5555, 1111, 0999, 0777, 0100, 0099, 0077, 0055, 0011, 0008, 0006, 0005, 0004, 0002 नंबर 10 हजार से 29 हजार रुपये के बीच बिके। अधिकांश लोगों ने इन्हीं नंबरों में से अपना पसंदीदा नंबर चुना।

एफएस सीरीज से पहले एफआर सीरीज में भी वीआईपी नंबरों को लेकर खासा क्रेज था। इस सीरीज के 0008 नंबर के लिए 70 हजार रुपये कीमत लगाई गई थी, जबकि 1111, 3333, 4444 और 8888 को 25 हजार रुपये में बेचा गया। 0001 नंबर का क्रेज हमेशा से अधिक रहा है। राजधानी देहरादून में वर्ष 2022 में 0001 वीआईपी नंबर 7 लाख 66 हजार रुपये में नीलाम हुआ था। यह राज्य गठन के बाद किसी नंबर के लिए लगी सबसे अधिक बोली थी।

वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। सड़क परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://morth.nic.in) पर अपना रजिस्ट्रेशन के बाद आप यहां फीस का भुगतान कर प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। कई कैटेगरी में नंबरों को रखकर उनकी कीमतें तय की गई हैं। फीस जमा करने के बाद आप चुने गए नंबर की नीलामी में हिस्सा लेकर वीआईपी नंबर पा सकते हैं।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *