हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में घायल हुई 52 वर्षीय महिला श्रद्धालु फूलमती की एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें ट्रॉमा सेंटर के रेड जोन में भर्ती किया गया था, जहां बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना बीते रविवार को हुई थी, जब मंदिर मार्ग पर करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मच गई थी। हादसे में अब तक नौ लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई श्रद्धालु घायल हुए थे। एम्स में भर्ती 15 में से पांच को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 10 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें दो साल की एक बच्ची और 26 वर्षीय युवती की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।