• Mon. Jul 28th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

पिता ने मासूम बेटी को मार डाला, शराब पीकर घर आया था; पत्नी से झगड़ा हुआ तो बेटी को मार दी गोली

ByParyavaran Vichar

Jun 21, 2024

पूर्णिया। पूर्णिया में शराबी पिता ने डेढ़ साल की मासूम बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के कुछ ही देर बाद बच्ची की मौत हो गई। हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। इधर, बच्ची की मौत के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची है। घटना के वक्त पिता काफी नशे में था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के पहाड़टोला गांव की है। वहीं आरोपी की पहचान मीरगंज के पहाडटोला गांव निवासी दीपक यादव के रूप में हुई है। दीपक की शादी भागलपुर के नारायणपुर गांव में हुई थी। बच्ची दीपक यादव की इकलौती बेटी थी।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आरोपी दीपक को शराब की बुरी लत थी। वो रोज रात को शराब पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा करता है। गुरुवार रात को भी करीब 10 बजे दीपक शराब के नशे में धुत होकर अपने घर आया। इसे लेकर उसका अपने पत्नी से झगड़ा हुआ। इसके कुछ ही देर बाद उसने डेढ़ वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कुछ ही देर बाद एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद मौके से सबूत इकट्ठा कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बच्ची की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि शुरुआती जांच में गोली लगने से मौत की बात सामने आ रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इधर घटना के बाद से जहां पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। वहीं परिजनों के बीच चीख-पुकार मची है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *