देहरादून। गर्मियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए देहरादून से लखनऊ के लिए समर स्पेशल ट्रेन 04330/04329 की शुरुआत की गई है।
ट्रेन शेड्यूल:
- दून से लखनऊ:
ट्रेन संख्या 04330 सुबह 7:50 बजे देहरादून से रवाना होगी।
यह ट्रेन 19, 21, 23, 25 और 29 जून को चलाई जाएगी। - लखनऊ से दून:
वापसी में ट्रेन संख्या 04329 लखनऊ से 18, 20, 22, 24, 26, 28 और 30 जून को देहरादून के लिए चलेगी।
रूट और ठहराव:
यह समर स्पेशल ट्रेन देहरादून से चलकर हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली और हरदोई होते हुए लखनऊ पहुंचेगी।
कोच विवरण:
ट्रेन में कुल 17 कोच होंगे, जिससे यात्रियों को गर्मी में सफर के लिए अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह ट्रेन भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।