उत्तराखंड । उत्तराखंड में 20 जून को मानसून के पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की शुरुआत कुमाऊं मंडल से होगी, जहां भारी बारिश देखने को मिलेगी। इसके बाद गढ़वाल मंडल के जिलों में भी वर्षा का दौर शुरू होगा।
राज्य में 18 से 24 जून तक हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि मानसून पहले ही बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर चुका है, जिससे उत्तराखंड पहुंचने में दो से तीन दिन का समय लगेगा।
मानसून के प्रभाव से देहरादून और पौड़ी जैसे गढ़वाल के जिलों में अधिक बारिश की संभावना है। देहरादून में इस सप्ताह बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। गुरुवार को दो दौर की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है।