देहरादून । देहरादून के धूलकोट डाट काली मंदिर के पास दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।