देहरादून। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि चारधाम में वीआईपी दर्शन व्यवस्था को लेकर जल्द ही नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की जाएगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वीआईपी दर्शन भी सुगमता से हो और आम श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद द्विवेदी ने बताया कि अगली यात्रा सीजन से पहले प्रोटोकॉल व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धामों की पौराणिकता, परंपरा और गरिमा को हर हाल में बनाए रखा जाएगा।
केदारसभा की ओर से जताई गई आपत्तियों पर द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि किसी भी तीर्थ पुरोहित के अधिकार क्षेत्र में कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ। अतिथियों को मंदिर प्रांगण में अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया था, जबकि गर्भगृह में पूजा-अर्चना तीर्थ पुरोहितों ने ही कराई।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि इस सीजन में 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ-केदारनाथ धाम के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा से जुड़ी विकास योजनाओं पर सकारात्मक और सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। समिति मुख्यमंत्री के सुझावों पर जल्द योजनाबद्ध तरीके से अमल करेगी।