• Wed. Jul 30th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

तो क्या हमलावर ने 1 करोड़ रुपए मांगे थे? जानिए सैफ पर हमले से पहले क्या-क्या हुआ

ByParyavaran Vichar

Jan 17, 2025

अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास में गुरुवार को एक घुसपैठिया घुस गया। संदिग्ध ने घर के नौकरों को धमकी दी और 1 करोड़ रुपये की मांग की। शोर सुनकर सैफ अली खान कमरे में पहुंचे और हमलावर के साथ हाथापाई में वह घायल हो गए। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए बयानों के मुताबिक, सैफ अली खान के घरेलू नौकर ने बाथरूम के पास एक परछाई देखी। शुरुआत में उन्हें लगा कि करीना कपूर उनके छोटे बेटे की जांच कर रही हैं, लेकिन फिर उन्हें शक हुआ और वह आगे बढ़ीं। अचानक, 35 से 40 वर्ष की आयु के एक व्यक्ति ने उस पर हमला किया, उसे तेज हथियार से धमकाया और चुप रहने का आदेश दिया। झगड़े के दौरान दूसरी नौकरानी आ गई। जब उन्होंने उससे पूछा कि उसे क्या चाहिए तो उसने कहा 1 करोड़ रुपये चाहिए।

लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सैफ (54) आपातकालीन सर्जरी के बाद ‘‘खतरे से बाहर’’ हैं। यह हमला बीती रात करीब 2.30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट में हुआ। चिकित्सकों ने बताया कि अभिनेता की रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का एक टुकड़ा निकाला गया। वह ‘‘ठीक होने की ओर शत-प्रतिशत अग्रसर हैं।’’ पुलिस ने ‘‘हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ सशस्त्र डकैती’’ का मामला दर्ज किया है। पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमलावर इमारत की सीढ़ियों के जरिये भाग गया। छठी मंजिल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज में आरोपी को देखा जा सकता है।

उसे पकड़ने के लिए पुलिस के 10 दल गठित किये गए हैं। घटना के दौरान, सबसे पहले सैफ की घरेलू सहायिका ने शोर मचाया। हमलावर के साथ झड़प के दौरान उसके हाथ में मामूली चोट आई। उसने बाद में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई। महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं ने कहा कि देश की वित्तीय राजधानी में फिल्मी हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, जिनके पास गृह विभाग भी है, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *