• Wed. Jul 30th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

सर्दी के चलते 8वीं तक के स्कूलों की बढ़ीं छुट्टियां, DM के नए आदेश; जानें इस जिले में कब खुलेंगे विद्यालय

ByParyavaran Vichar

Jan 18, 2025

आगरा। शीत लहर और ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक बार फिर स्कूलों का अवकाश बढ़ाया है। आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक और सभी सरकारी व निजी विद्यालय में 18 जनवरी को अवकाश रहेगा। 19 जनवरी का रविवार है। ऐसे में स्कूल अब 20 जनवरी को खुलेंगे। इसके साथ ही कहा गया है कि स्कूल अपने अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे। वहीं शिक्षक स्कूल प्रबंधन के निर्देशानुसार कार्य कर सकेंगे।

शीतलहर की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी बोर्डों के आठवीं तक के विद्यालयों का 18 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोड ने बताया कि आदेश के मुताबिक सभी राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूल 18 जनवरी को बंद रहेंगे। 19 जनवरी का रविवार है। ऐसे में स्कूल अब 20 जनवरी को खुलेंगे। अवकाश की सूचना स्कूल प्रबंधन को अपने स्तर पर अभिभावकों को देनी होगी। इस दौरान अगर विद्यालय संचालित मिले तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव हो रहा है। दो दिन की बारिश के बाद शुक्रवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा लेकिन दोपहर के समय धूप भी खिली। लेकिन सर्द हवा से गलन बढ़ी। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में सुबह कोहरा छाने के आसार हैं। तापमान में कुछ वृद्धि हो सकती है। शुक्रवार को सुबह 9 बजे तक कोहरे छाया रहा। बाद में धूप निकलने से कुछ राहत मिली हालांकि सर्द हवा परेशान करती रही।

सर्द हवा का कारण पहाड़ों में हो रही बर्फबारी को बताया जा रहा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री कम होने से न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में मौसम विभाग ने 2.2 मिली लीटर बारिश भी दर्ज की है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *