देहरादून । देहरादून के राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (NIEPVD) में आयोजित एक भावनात्मक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उस वक्त भावुक हो गईं, जब संस्थान के दृष्टिबाधित बच्चों ने गीत के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
बच्चों का यह स्नेह और अपनापन देखकर राष्ट्रपति की आंखें भर आईंदेहरादून
राष्ट्रपति मुर्मू इन दिनों तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। शुक्रवार को देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों से संवाद किया और उनके हौसले की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में छात्रों ने अतिथियों का संगीत और आत्मीयता से स्वागत किया, जिसने माहौल को भावनाओं से भर दिया।