अल्मोड़ा। अल्मोड़ा रोडवेज डिपो में चालकों और परिचालकों की कमी के चलते अल्मोड़ा-बेतालघाट-दिल्ली रूट पर बस सेवा को स्थगित कर दिया गया है।
इस निर्णय से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अल्मोड़ा से दिल्ली, देहरादून, चंडीगढ़, गुरुग्राम, लखनऊ आदि रूटों पर सेवाएं संचालित होती हैं, लेकिन चालकों की कमी के कारण यात्रियों को बार-बार वाहन बदलकर सफर करना पड़ रहा है।
बेतालघाट तक टैक्सी चालक भी आधे रास्ते की सवारी लेने से मना कर देते हैं, जिससे स्थिति और भी मुश्किल हो जाती है। कई बार अन्य वाहन भी उपलब्ध नहीं होते।
यात्रियों ने मांग की है कि बस सेवा को जल्द से जल्द नियमित किया जाए, ताकि उन्हें यात्रा में बार-बार होने वाली असुविधा से राहत मिल सके।